Maruti Dzire: अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय सेडान कार है मारुति डीजायर

0
155
अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय सेडान कार है मारुति डीजायर
अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय सेडान कार है मारुति डीजायर

New Delhi (आज समाज) मारुति डीजायर: देश के कार बाजार में आने वाली सेडान सेगमेंट कारों को अपने लुक और प्रीमियम इंटीरियर के लिए पसंद किया जाता है। वैसे तो इस सेगमेंट में कई कंपनियों की कार आती है। लेकिन आज हम अपनी इस रिपोर्ट में मारुति डीजायर कार के बारे में आपको बताएंगे। जो अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय सेडान है।

पॉवरफुल इंजन

मारुति डीजायर कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली सेडान है। जिसमें 1197 का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 88.5bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113n का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस 5-सीटर सेडान में आटोमैटिक ट्रांस्मिशन का विकल्प दिया गया है और इसे 22.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज उपलब्ध कराया गया है।

कीमत

अगर बात इस पॉपुलर सेडान के कीमत की करें तो मार्केट में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है। लेकिन इसे सेकेंड हैंड गाड़ियों का आनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट से बहुत ही मामूली कीमत पर लिया जा सकता है। अगर आपका बजट कम है और आपको इसे खरीदने का मन है। तो इस रिपोर्ट में आप इसके कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे डील के बारे में जान सकते हैं।