Maruti Brezza CNG वर्जन लॉन्च, शुरूआती कीमत 9.14 लाख रुपए, जानिए खासियतें

0
404
Maruti Brezza CNG Launch

आज समाज डिजिटल, Maruti Brezza CNG Launch : दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने अपनी ब्रेजा कार के सीएनजी वर्जन Maruti Brezza CNG को लॉन्च कर दिया है। फैक्ट्री-फिटेड CNG किट से लैस होने वाली यह कंपनी की पहली और वर्तमान में इकलौती सब-कॉम्पैक्ट SUV है।

Maruti Brezza CNG वर्जन की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे कंपनी की ओर से 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया गया था। तभी से माना जा रहा था कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अपने सेगमेंट में यह एकमात्र एसयूवी है, जिसे सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें : itel P40 लाॅन्च, मिलेगी 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी, जानिए कीमत

कैसे करें बुकिंग 

Brezza S-CNG कार की बुकिंग कराने के लिए खरीदार अपने नजदीकी मारुति एरिना (Arena) डीलरशिप सेंटर पर जाकर करा सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग के लिए 25000 रुपये टोकन प्राइस तय की है। बुकिंग से पहले वैरिएंट के आधार पर आप यहां नई Brezza S-CNG कार की  एक्सशोरूम कीमत का ब्योरा देख सकते हैं।

4 वेरिएंट में उपलबध (Maruti Brezza CNG Launch)

मारुति सुजुकी की नई Brezza S-CNG कार 4 वैरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल-टोन में उपलब्ध कराया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये के बीच है। वहीं CNG वर्जन के मुकाबले Brezza के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत कम है।

मारुति सुजुकी Brezza के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रेंज 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये के बीच है। नई Brezza S-CNG अप्रत्यक्ष रूप से बाजार में मौजूद Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder के CNG वर्जन को टक्कर देगी।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG  इंजन क्षमता

मारुति सुजुकी की लेटेस्ट Brezza S-CNG में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन CNG मोड में 86.7 bhp का पावर और 121 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं कंपनी का दावा है कि नई Brezza S-CNG एक किलो CNG में 25.51 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

उम्मीद लगाई जा रही थी कि कंपनी की Brezza S-CNG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी। लेकिन मारुति ने नई कार में अभी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की पेशकश कर रही है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Google Pixel Fold और Google Pixel 7a की कीमत लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर मिलेंगे पतले बेजल्स, सामने आई ये जानकारियां

Connect With Us: Twitter Facebook

Maruti Suzuki Brezza S-CNG launched, Maruti Suzuki Brezza S-CNG launch, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Booking Open, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Booking, Maruti Brezza S-CNG Booking, Maruti Brezza S-CNG Booking open, Maruti Brezza S-CNG launch, Maruti Brezza S-CNG Price“/><meta name=”news_keywordscontent=”Maruti Suzuki Brezza S-CNG launched, Maruti Suzuki Brezza S-CNG launch, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Booking Open, Maruti Suzuki Brezza S-CNG Booking, Maruti Brezza S-CNG Booking, Maruti Brezza S-CNG Booking open, Maruti Brezza S-CNG launch