Martyrs’ sacrifice priceless: देश के लिए शहीदों की कुर्बानी अनमोल : लीला राम

0
407
Martyrs' sacrifice priceless

शहीदी स्मारक पर भूतपूर्व सैनिकों संग विधायक ने शहीदों को किया नमन

मनोज वर्मा, कैथल:

Martyrs’ sacrifice priceless: भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा शहीदी स्मारक पर शहीदी दिवस मनाया गया । जिसमें कैथल विधायक लीला राम मुख्य अतिथि रहे । लीला राम ने शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि, इन शहीदों की वजह से ही आज हम स्वतंत्र भारत के अंदर आजादी से जीवन यापन कर रहे हैं ।

फौजी के लिए तिरंगे से अच्छा कोई कफऩ नहीं

उन्होंने कहा कि, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद ने भारत देश को स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति करके आजादी दिलवाई , उनके किए हुए प्रयासों के कारण ही बाद में स्वतंत्रता संग्राम जोर पकड़ता गया और देश को आजादी मिली। लीलाराम ने कहा कि, आज सभी भूतपूर्व सैनिक जो आए हुए हैं, मैं उन सब को नमन करता हूं कि, आपको फौज के माध्यम से देश सेवा करने का मौका मिला है। आप बहुत ही भाग्यशाली लोग हो, जो देश की सेवा करके आज यहां शहीदी दिवस मना रहे हो। उन्होंने कहा कि, जब कोई फौजी भर्ती होकर के देश सेवा के लिए ड्यूटी करता है और लड़ाई में चला जाता है, तो वह यह उम्मीद नहीं करता कि, मैं वापस जिंदा लौटूंगा या नहीं। उन्होंने  एक कहावत बोलते हुए कहा कि, फौजी के लिए तिरंगे से अच्छा कोई कफऩ नहीं हो सकता, क्योंकि जब किसी फौजी का शरीर तिरंगे में लिपट करके आता है, तो उस पर पूरा देश गर्व महसूस करता है।

जो बड़ों की कुर्बानी भुला देते हैं, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता

जिसने देश के लिए जान दी है। लीलाराम ने कहा कि, कैथल में शहीद भूतपूर्व सैनिकों के लिए जल्द ही सेक्टर 19 के अंदर कैंटीन बनाई जाएगी। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के लिए रेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा, ताकि बाहर से कोई आने वाला अतिथि को ठहराया जा सके और कोई मीटिंग या कार्यक्रम किया जा सके। उन्होंने कहा कि, आज पूरे देश के अंदर शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। यह समाज में आई बहुत बड़ी जागरूकता है कि, आज हर गली मोहल्ले में सरकारी गैर सरकारी सभी जगहों पर शहीदी दिवस मना कर के शहीदों को प्रणाम किया जा रहा है।

लीलाराम ने कहा कि, बुजुर्गों की कहावत है कि, जो  लोग अपने बड़ों की कुर्बानी भुला देते हैं, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है कि, हम शहीदों को याद करते हुए उनको नमन करें। जिन्होंने देश की आजादी में क्रांतिकारी योगदान दिया, ऐसे सभी लोगों को आज हम प्रणाम करते हैं, नमन करते हैं । इस मौके पर  कैप्टन नर्सिंग ढुल,  कैप्टन बलजीत मोर, सूबेदार राम सिंह, रणबीर ढुल, पितांबर राणा , ईशम सिंह , शीशपाल,  राजेश ढुल, रामपाल व कुशल पाल सैन भी मौजूद रहे।

Read Also: MDU Inter Zonal Youth Festival from March 25: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 25 मार्च से

Read also: Martyr’s Day celebrated: तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को नमन किया

Read Also : Rotary Club Banga Aastha शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के साथ उनकी माता विद्यावती को भी दी श्रद्धांजलि

Connect With Us : Twitter Facebook