Punjab News : शहीदों के परिवारों को मिल रही वित्तीय सहायता : भगत

0
77
Punjab News : शहीदों के परिवारों को मिल रही वित्तीय सहायता : भगत
Punjab News : शहीदों के परिवारों को मिल रही वित्तीय सहायता : भगत

कहा, राज्य में शहीदों के परिवारों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की गई

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब वीरों की धरती है। हमारे वीर सपूत सदियों से देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते आए हैं। वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश की सीमाओं की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

सरकार का उद्देश्य ऐसा करके देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करना है। यह जानकारी देते हुए क्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहितर भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है।

अभी तक 24 परिवारों को मिली बढ़ी हुई वित्तीय मदद

रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंद्र भगत ने कहा कि पंजाब सरकार सैनिकों, शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। एक्स-ग्रेसिया राशि में 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये की वृद्धि उनकी कुर्बानियों के प्रति राज्य सरकार के सम्मान और आभार को दशार्ती है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की अपने सशस्त्र बलों की कुर्बानियों को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

अब तक शहीद सैनिकों के 24 परिवारों को इस बढ़ी हुई वित्तीय सहायता का लाभ मिल चुका है। मंत्री ने बताया कि एक्स-ग्रेसिया बढ़ाने के अलावा सरकार द्वारा कई अन्य कल्याणकारी उपाय भी लागू किए गए हैं, जिनमें दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि को उनकी अक्षमता के आधार पर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये तक करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन पहलकदमियों का उद्देश्य उन परिवारों को आर्थिक स्थिरता और सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने देश के लिए महान कुर्बानियां दी हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब विधानसभा हुई कागज रहित: संधवां