गुरदासपुर : 30 को मनाया जाएगा शहीदी दिवस, किसानों का जत्था दिल्ली रवाना

0
299
punjab, farmers, union,
punjab, farmers, union,

गगन बावा,  गुरदासपुर:
जम्हूरी किसान सभा का एक जत्था गांव तिब्बड़ से मक्खन सिंह और हरबंस सिंह के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। जत्थे को बाबा महेंद्र सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। याद रहे कि इस गांव से लगातार हर सप्ताह 26 नवंबर से बारी बारी जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। यह जत्था गांव के चलकर पहले रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। पंजाब किसान यूनियन द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर 298 वें दिन भूख हड़ताल रखी, जिसमें गुरदयाल सिंह, जसबीर सिंह, सैमुअल मसीह, शंकर राज, जगतार सिंह ने हिस्सा लिया। धरने में मक्खन सिंह कोहाड़, जगजीत सिंह, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह ने कहा कि 30 जुलाई को शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस रेलवे स्टेशन पर मनाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि किसान बड़ी संख्या में दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं, केंद्र सरकार को झूठ और साजिश का सहारा छोड़कर गलत कृषि कानूनों को बिना देरी किए रद्द कर देना चाहिए। इस दौरान एक प्रस्ताव पारित कर रूलदू सिंह मानसा के कैंप पर हमले की निंदा की गई और इसे भाजपा सरकार की साजिश बताया गया।