Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev: शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर होगा निफ़ा का राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 

0
301
Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev

राज्यपाल हरियाणा बंडारु दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev

प्रवीण वालिया, करनाल:

Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev: युवा दिलों की धड़कन व आज़ादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 91वे शहादत दिवस पर इस बार देश के लगभग 24 राज्यों से युवा सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।  करनाल के गोल्डन मोमेंट्स में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

Read Also: Demonstration at CM residence: नवीन जयहिंद की अगुवाई में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर किया प्रदर्शन

बड़ा रक्त दान शिविर किया जाएगा आयोजित Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev

सांसद संजय भाटिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि उपायुक्त अनीस यादव, एस पी गंगा राम पुनिया सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ जिनमे के संयोजक एसपी. चौहान, व्यवसायी डॉक्टर नीरज गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।  इस सम्बंध में प्रेस वार्ता में निफ़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि निफ़ा द्वारा शहीदों की याद में 12 मार्च से करनाल ज़िले के अलग अलग हलकों में रक्त दान शिविर लगाए जा रहे हैं व 23 मार्च को उनके 91वे शहादत दिवस पर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के साथ साथ एक बड़ा रक्त दान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

आज़ादी के महानायकों के महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev

इन शिविरों में 910 यूनिट रक्त के साथ जंगे आज़ादी के महानायकों के महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी।  ये सारा रक्त ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजन से सिविल अस्पताल करनाल, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंकों में दिया जा रहा है व विशेष रूप से इससे थैलीसीमिया से पीड़ित  बच्चों की जान बचाई जा सकेगी।  पन्नु ने बताया कि विगत वर्ष के संवेदना अभियान की भाँति इस वर्ष भी गोल्डन मोमेंट्स में एक बड़ा रक्त दान शिविर रहेगा जिसे करनाल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। युवा सम्मेलन व रक्त दान शिविर के साथ साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की क़ुर्बानी को दर्शाती पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

मौके पर यह रहे शामिल Martyrdom Day of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev

निफ़ा के महासचिव प्रवेश गाबा ने बताया कि इस से पूर्व 21 व 22 मार्च को विकास सदन में निफ़ा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर चर्चा रहेगी ओर संस्था की भविष्य की योजनाओं पर भी चिंतन किया जाएगा। इस दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए देश के 28 राज्यों में निफ़ा की शाखाओं से राज्य प्रधान व सचिव आ रहे हैं। अब तक 24 राज्यों से प्रतिनिधियों के पहुँचने की स्वीकृति आ चुकी है। बैठक के दौरान निफ़ा की आगामी दी वर्षों के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि गठन भी किया जाएगा।  प्रेस वार्ता में निफ़ा के सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, संरक्षक डॉक्टर लाजपत राय चौधरी, सतिंदर मोहन कुमार, जेआर. कालड़ा, ज़िला प्रधान रणजीत सिंह ग्रेटा, ज़िला सचिव हितेश गुप्ता भी शामिल रहे।

Read Also:  Benefits Of Radish: कब्ज काे दूर करती है मूली, और दांतों के पीलेपन से भी मिलेगा छुटकारा, मूली के और भी हैं फायदे, जानिए क्या

Read Also: हकेवि आवास कल्याण संघ ने मनाया होली का उत्सव: Hakevi Awas Kalyan Sangh Celebrated The Festival Of Holi

Connect With Us : TwitterFacebook