PALWAL NEWS : पलवल के गांव गढ़ी पट्टी में कारगिल शहीद का बलिदान दिवस मनाया

0
185
PALWAL NEWS (AAJ SAMAAJ) भगतसिंह तेवतिया : पलवल, जिले के गाँव  गढ़ी पट्टी में  कारगिल शहीद राजवीर सिंह का 26 वां  बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गांव के फौजियों के साथ युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान । इस रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । रक्तदान के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह थे ।
गांव गढ़ी पट्टी में  कारगिल शहीद राजवीर सिंह के 26  वें शहीदी दिवस के अवसर पर देशभक्ति रागनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी  रणवीर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । अध्यक्षता पूर्व पार्षद लखन लाल ने की तथा संचालन  पूर्व सरपंच मास्टर मनोहर लाल ने किया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणवीर सिंह, मेजर नंबरदार, डॉ नवीन रोहिल्ला, अखंड भारत संस्कार के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, डॉ सतीश कुमार,  लालसिंह,  द्वारा शहीद राजवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ने और शहीद राजवीर सिंह के भाई प्रताप सिंह ,लाल सिंह ने क्षेत्र के शहीद परिवारों को और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को  शॉल उढ़ाकर सम्मानित  किया ।
उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा की जो देश के लिए शहीद होते हैं यह एक परिवार के नहीं होते हैं यह पूरे देश के होते हैं क्योंकी देश के नौजवान ही सरहद पर हमारी सीमाओं की  रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा की  शहीद राजवीर ने जो सर्वोच्च बलिदान दिया, उससे संपूर्ण क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को युगों- युगों तक आने वाली पीढिय़ां याद रखेंगी। रक्तदान शिविर में 130  यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रागनी गायक नरदेव बेनीवाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यकम प्रस्तुत किया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.