चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

0
466
Martyrdom Day of Charo Sahib Jado and Mata Gujri Kaur on 25 December
Martyrdom Day of Charo Sahib Jado and Mata Gujri Kaur on 25 December

प्रवीण वालिया, करनाल:
मानवता के लिए अपना जीवन वलिदान करने वाले चारों साहब जादो तथा माता गुजरी कौर जी का शहीदी दिवस कार्यक्रम डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा सूक्खा सिंह की अगुवाई में 25 दिसंबर को गुरुद्वारा डेरा कारसेवा मे आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम सुबह दस बजे

इसका आयोजन गुरु पर्व प्रवन्धक कमेटी तथा डेरा कारसेवा द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे से होगा। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बरता जायेगा। इस अवसर पर रागी ढाडी प्रचारक जत्थे ,कीर्तनी जत्थे आयेगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी साध संगत से पहुँचने की अपील की है।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :किशोरियों को दिया आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook