Martyrdom Day Celebrated

Martyrdom Day Celebrated : आज दिनांक 23 मार्च को आयुष विभाग अंबाला द्वारा सम्मान केंद्र तोपखाना बाजार अंबाला कैंट में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की पुण्यतिथि पर शहीदी दिवस मनाया गया

Martyrdom Day Celebrated

इस अवसर पर कैंप का आयोजन

इस अवसर पर आयुष विभाग अम्बाला के जिला आर्युवेदिक अधिकारी डॉक्टर शशि कांत शर्मा की अध्यक्षता में चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया होम्योपैथिक, यूनानी , आर्युवेदिक चिकित्सकों द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया गया एवं मुफ्त में औषधियों का वितरण किया गया

Martyrdom Day Celebrated

मानव कल्याण का अद्भुत कार्य

इस कार्यक्रम में अजय बवेजा प्रधान कैंटोनमेंट बोर्ड एवम् एक्स एम. सी .राजकुमार मुख्य अतिथि के रूप में आकर कैंप प्रदर्शनी का उद्घाटन किया उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की कुर्बानियों को याद किया एवम् शहीदों को नमन करते हुए आयुष विभाग के कार्य को सराहा की आयुष विभाग निरंतर चिकित्सा शिवरो द्वारा मानव कल्याण का अद्भुत कार्य कर रहा है

Martyrdom Day Celebrated

रोगियों का निरीक्षण किया गया

जिससे आर्युवेदिक ,होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सा पद्धति का खूब प्रचार-प्रसार हो रहा है और लोगों को इस अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है इस चिकित्सा शिविर में लगभग 322 व्यक्तियों ने अपनी जांच करवाई वह दवाई प्राप्त की डॉक्टर दीपा जैन, डॉक्टर अमन ज्योति ,डॉक्टर ताहिरा , डाक्टर सतपाल, योग विशेषज्ञ संदीप मलिक द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया गया

Martyrdom Day Celebrated

Program on World Water Day