4 साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुआ था नवीन, नदी में डूबने से गई थी जान
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: लद्दाख में शहीद हुए हरियाणा के चरखी दादरी के एयरफोर्स जवान का पार्थिक शरीर गत दिवस शाम को गांव लाया गया। जहांं पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। एयरफोर्स के शहीद जवान नवीन श्योराण को उनके भाई नितिन श्योराण ने मुखाग्नि दी। इससे पहले बाढड़ा से काकड़ौली हुक्मी तक निकाली गई रैली के कारण अंतिम संस्कार काफी देर से हुआ लेकिन लोगों की भीड़ में कोई कमी नजर नहीं आई।

आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में शहीद को अंतिम विदाई देने लोग पहुंचे। इस दौरान बाढड़ा से विधायक उमेद सिंह भी यहां पर पहुंचे थे। नवीन लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नदी में डूब गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नवीन 4 साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। 15 दिन पहले ही वह छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। ग्रामीणों के मुताबिक नवीन का रिश्ता तय हो गया था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। ग्रामीण रतनदीप श्योराण ने बताया कि नवीन का पास के ही गांव में रिश्ता तय हुआ था

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया शोक

लेह-लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा (गांव काकड़ोली हुक्मी, चरखी दादरी) के लाल नवीन श्योराण जी को अश्रुपूर्ण नमन। प्रभु से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। दुख की घड़ी में हम उनके परिजनों के साथ खड़े हैं। ॐ शांति!

28 अप्रैल को परिजनों को मिली थी जानकारी

परिवार के मुताबिक उनके पास लेह लद्दाख से फोन आया था कि नवीन की नदी में डूबने के कारण मौत हो गई है। उन्हें ये नहीं बताया गया कि हादसा कैसे हुआ। इसके बाद पिता सतीश श्योराण परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पार्थिव शरीर लेने के लिए 28 अप्रैल को लेह लद्दाख के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 3 मई तक बारिश की संभावना