Aaj Samaj (आज समाज),Martyr Major Ashish Dhaunchak Panipat, पानीपत : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए पानीपत के लाल मेजर आशीष धौंचक के निवास पहुंचकर विधायक प्रमोद विज ने शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। बोले वीर शहीद मेजर का ये अमर बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुःख की इस कठोर घड़ी में हम सभी पानीपत वासी परिजनों के साथ है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक पानीपत के रहने वाले थे। शहादत की खबर मिलने के बाद अफसर के घर मातम है। मेजर आशीष 2 साल की बेटी वामिनी के पिता थे। उनकी पत्नी ज्योति भी गृहिणी है। उनका परिवार अभी सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है। मेजर का सपना था कि अपने खुद के घर में रहें। इसके लिए उन्होंने टीडीआई सिटी में अपना नया घर बनवाया था।
15 अगस्त को उनकी बहादुरी के लिए सेना मेडल दिया गया था
यह भी पढ़े : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज