Martyr Madan Lal Dhingra : शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 114वें बलिदान दिवस पर लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

0
220
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी समाज के गणमाण्य।
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी समाज के गणमाण्य।
  • रक्तदान कर दें शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि

Aaj Samaj (आज समाज)Martyr Madan Lal Dhingra,मनोज वर्मा,कैथल: अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 114वें बलिदान दिवस पर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक,पार्क रोड पर रविवार 20 अगस्त को पंजाबी वेलफेयर सभा की ओर से लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर सभा के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता  पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने की। प्रधान सुभाष कथूरिया ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है।

सभा महासचिव सुषम कपूर ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। सभा के मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने शहर के सभी लोगो से अपील की आओ, हम सब मिलकर स्वयं भी रक्तदान करें ओर लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा जी को उनके बलिदान दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान सुभाष कथूरिया,मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना,तुलसीदास सचदेवा,महासचिव सुषम कपूर, नरेंद्र निझावन, रमेश सचदेवा,लख्मी दास खुराना, प्रदर्शन परुथी,संदीप मलिक,मनोज दुआ,नरेश कालड़ा,राम किशन डिगानी,मनोहर लाल आहूजा, वी.के.चावला, टी.सी.बरेजा,महेन्द्र खन्ना,गुलशन चुघ,जगदीश कटारिया,ललित छाबड़ा,राजीव कालड़ा,धन सचदेवा,भीमसैन सचदेवा, ओम प्रकाश दुआ,रोहित सरदाना,सतीश चावला,अरविन्द चावला,अश्वनी खुराना, सतपाल नागपाल,ज्ञान प्रकाश कुमार, राजेन्द्र कुकरेजा,श्याम लाल खेड़ा, बिशबर अरोड़ा,अर्जुन लाल गेरा,सुनील चुघ,अनिल गुलाटी,हरीश पूरी,भारत भूषण चावला,कृष्ण नन्दा,मदन खुराना,अशोक अरोड़ा,कृष्ण लाल कथूरिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक

यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत

Connect With Us: Twitter Facebook