भारतीय सेना के गौरव हैं शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह जैसे जांबाज : ब्रिगेडियर नरिंदर

0
444
गगन बावा, गुरदासपुर: 
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले के गुरेज सैक्टर में 12 आतंकियों को मारकर शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना की 15 मराठा लाइट इन्फैंट्री के अशोक चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह का 10वां श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में सरकारी कालेज स्थित शहीद के नाम पर बने स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें स्टेशन हैड क्वार्टर तिब्बड़ी कैंट के कमांडर ब्रिगेडियर नरिंदर सिंह बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता जगतिन्द्र कौर, पिता कैप्टन जोगिन्द्र सिंह, भाई संदीप सिंह, बहन नवजोत, एसएसएस बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल, लेबरसैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिहं पाहड़ा, शहीद की युनिट के कैप्टन अजय पवार,  7 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडर कर्नल अंकुश नगयाल, 29 डी.ओ.यू के लेफ्टिनेंट कर्नल वी विवेक, ग्राम सुधार सभा बहरामपुर के प्रधान ठाकुर विजय सलारिया, एसडीओ नरेश त्रिपाठी, समाज सेवक इंद्रजीत सिंह बाजवा,  चाइना बार्डर की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले नायब सूबेदार सतनाम सिंह की पत्नी जसविन्द्र कौर व बेटा प्रभजोत सिंह, शौर्य चक्र विजेता लांस नायक संदीप सिंह के पिता जगदेव सिंह, पुलवामा हमले में शहीद हुए कांस्टेबल मनिन्द्र सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही जतिन्द्र कुमार के पिता राजेश कुमार, शहीद नायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह, वीरचक्र विजेता सूबेदार निर्मल सिंह की पत्नी मनजीत कौर आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने शहीद के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर व रीथ चढ़ाकर कार्यक्रम का आगाज किया। सेना के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर बिगुल की मातमी धुन से शहीद को सलामी दी।
उसके उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर नरिंदर सिंह ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह जैसे शूरवीर भारतीय सेना का गौरव हैं, जिन्होंने दस वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में 12 पाक प्रशिक्षित आतंकियों को मार अपना बलिदान देकर जिस शौर्य व अदम्य साहस का परिचय दिया, उसकी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है। उन्होने कहा कि बहादुरों की धरती पंजाब की बलिदानी मिट्टी को वह शत-शत नमन करते है जिसमें असंख्य लाल देश की बलिवेदी पर कुर्बान किए है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों को अपने जिगर के टुकड़ों को देश पर कुर्बान करने पर गम नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी शहादत पर गर्व करते हुए समाज में सिर उठाकर जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अगले तीन महीनों में हर शहीद के घर जाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें यह अहसास करवाएंगे कि भारतीय सेना हर दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में जो काम हमें करना चाहिए, वो शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के सदस्य शहीदों की याद में ऐसे समारोह आयोजित कर समाज में देशभक्ति की अलख जगा रहे हैं।
आदर्श समाज की सृजना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: 
एसएसएस बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह जैसे शूरवीरों ने अपना बलिदान देकर देशभक्ति की जो मिसाल कायम की है, देश की भावी पीढ़ी को भी ऐसे वीर सैनिकों के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज में फैली अराजकता,  भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर आदर्श समाज की सृजना में अपना योगदान देना चाहिए, ऐसे समाज की सृजना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
शहीद देश का बहुमूल्य सरमाया : 
गुरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि शहीद देश का बहुमूल्य सरमाया होते है। इनके बलिदानों के सदके ही देश की एकता व अखंडता बरकरार है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा ने शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह की याद में बने गेट को और भी सुंदर बनाने के लिए विशेष ग्रांट जारी की है।
परिवारिक संस्कारों से पैदा होता है शहादत का जज्बा :
कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि कोई धर्म के नाम पर लड़ता है तो कोई मजहब के नाम पर, मगर एक सैनिक 137 करोड़ हिन्दोस्तानियों के लिए लड़ते हुए अपना सैन्य धर्म निभा जाता है। उन्होंने कहा कि सैकडों लोग रोज मरते हैं, उन्हें कोई याद नहीं रखता, मगर एक शहीद की मौत पर देवता भी फूल अर्पित करते हैं,क्योंकि किस्मत वालों को ही वतन पर कुर्बान होने का सौभाग्य प्राप्त होता है और परिवारिक संस्कारों से ही शहादत का जज्बा पैदा होता है और यह परिवार सारे राष्ट्र के परिवार होते हैं, इन्हें उचित मान-सम्मान देकर हम इनके लाडलों की शहादतों की गरिमा को बहाल रख सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा शहीद के परिजनों सहित 21 अन्य शहीद परिवारों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रमन कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर एसपीएस घोसल, सूबेदार तरलोक सिंह, सूबेदार मेजर शाम सिंह, व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन महाजन, जय हिंद क्लब के चेयरमैन नरेश कालिया, रंजन वफा, राजवीर सिंह, देसराज, प्रवेश कुमार, सूबेदार मेजर कस्तूरी लाल, सूबेदर रणजीत सिंह, कैप्टन किरपाल सिंह, कैप्टन बलराज सिंह आदि उपस्थित थे।