नवीन मित्तल, शहजादपुर:

Martyr Captain Mamchando Sauntali: गांव सौंतली के शहीद कैप्टन मामचंद की 20वीं पुण्यतिथि पर शहीद के बेटे संजीव धीमान द्वारा गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया व एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। गांव में स्थापित शहीद की प्रतिमा पर शहीद के परिजनों के साथ इनैलो नेत्री रजनी दीवान तथा गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण व हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

Read Also : Won Silver Medal in Wrestling: खाप ने कुश्ती में रजत पदक विजेता को किया सम्मानित

शहीद कैप्टन को दी श्रद्धांजलि Martyr Captain Mamchando Sauntali

गांव के गणमान्य लोगों ने शहीद कैप्टन मामचंद को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत पाकर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद कैप्टन मामचंद गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत है।

Read Also : 23 Students Get Scholarship: 23 विद्यार्थियों को मिला छात्रवृत्ति का लाभ

एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन Martyr Captain Mamchando Sauntali

एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्रिकेट क्लब सोंतली की तरफ से करवाया गया।जिसमे आस पास के गांवों से आई टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कडासन की टीम विजेता रही और शहजादपुर की टीम दूसरे स्थान पर तथा बरवाला की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनैलो नेत्री रजनी दीवान ने इनाम वितरीत किए। इस दौरान रजनी दीवान ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रह कर खेलो में ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook