- मुख्यमंत्री ने नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद
प्रवीण वालिया, करनाल 11 अप्रैल:
बिना दहेज शादी कर राणा परिवार सराहनीय कार्य कर रहा है। इससे समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ता है। यह विचार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को सैक्टर 12 पार्ट 2 करनाल में स्थित मकान नम्बर 10 में पहुंच कर युवा प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाज सेवी शीशपाल राणा के नव विवाहित भतीजों व भतीजी को अपना स्नेह भरा आर्शीवाद देते व्यक्त किए और नए जीवन की शुरूआत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रधान नरेन्द्र बाम्बा व ब्राहमण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बडौता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा शीशपाल राणा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, हरियाणा पंजाबी गं्रथ अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह धमीजा, समाजसेवी भारत भूषण कपूर सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा परिवार के लोगो ने भी मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ के साथ सम्मान किया।
बिना दहेज के शादी करके समाज में एक मॉडल स्थापित किया
इस मौके पर शीशपाल राणा ने बताया कि उनके बड़े भाई कैप्टन मेनपाल राणा की सुपुत्री डॉ. पुष्पा की शादी डॉ. राहुल के साथ तथा विक्रांत राणा की शादी डॉ. अपूर्वा के साथ हुई है। इसी प्रकार उनके स्वर्गीय भाई मित्रपाल राणा के बेटे अशोक की शादी राधा के साथ हुई। उन्होंने बताया कि ये शादी बिना दहेज के हुई है और शगुन के रूप में केवल एक रूपया और नारियल लिया गया है। इन बच्चों ने बिना दहेज के शादी करके समाज में एक मॉडल स्थापित किया है जोकि दूसरे लोगो के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधी संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आंनद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, जिला व्यापार मण्डल के प्रतिनिधी किशोर नागपाल, एडवोकेट संजय मदान, एडवोकेट राजेश शर्मा, भाजपा नेता राजसिंह के अलावा परिवार के सदस्यों में विजय राणा, दादा लालसिंह राणा, खेमसिंह फौजी, महिपाल राणा, ऋषिपाल राणा, श्रीपाल राणा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : परिचित बनकर लाखों रूपए की ठगी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook