Faridabad News: शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर, दोनों की मौत

0
218
शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर, दोनों की मौत
Faridabad News: शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर, दोनों की मौत

फरीदाबाद के एक होटल में खाया जहर
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर के एक होटल में एक शादीशुदा युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस मोहित नाम का युवक अपनी फ्रेंड तनु के साथ शहर स्थित एक होटल में पहुंचा। यहां दोनों ने कमरा बुक किया।

कमरे में जाने के बाद मोहित और तनु ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाते ही अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन होटल पर पहुंचे। दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने दोनों को अकॉर्ड हॉस्पिटल सेक्टर 86 में भर्ती कराया। जहां पर मोहित व तनु की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में थाना पल्ला के प्रबंधक रणवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने इकार्रवाई करते हुए दोनों के शवों का आज फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है और दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

अप्रैल में हुई थी मोहित की शादी

मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित की शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी। परिजनों ने कहा कि आत्महत्या करने से पहले दोनों ने उन्हें फोन करके बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। हमें बचा लीजिए। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर पल्ला थाने इलाके में मामला दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं आज दोनों के शवों का बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू