आज समाज डिजिटल,सीकर:
राजस्थान के सीकर जिले में कुंवारे युवक के साथ लिव इन में रहकर एक विवाहिता द्वारा उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे चार लाख रुपए, गहने व मोबाइल भी हड़प लिये। मामले में दासा की ढाणी निवासी मुकेश कुमार पुत्र महावीर सिंह ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।35 वर्षीय पीडि़त मुकेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अविवाहित है। जिसकी शादी नहीं हो रही थी। इसी दौरान उदयलाल की ढाणी में मजदूरी करते समय उसकी मुलाकात खुद को उदयपुरवाटी की बताने वाली संतोष देवी पुत्री गिरिराज माली से हुई। जिसने पति से अनबन होने की वजह से अकेले रहने की बात कहते हुए उसके साथ लिव इन में रहने का प्रस्ताव रखा। इस पर उसके हालात को देखकर उसने 13 जून को कोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप का इकरारनामा करवा लिया। जिसके बाद वह उसके साथ घर रहने के लिए आ गई।
पांच लाख रुपये, मोबाइल व गहनों की मांग की
मुकेश ने बताया कि घर आने के बाद शाम को ही वह किसी काम की कहकर घर से चली गई। जो 15 जून को लौटी। आते ही उसने पांच लाख रुपये, मोबाइल व गहनों की मांग कर दी। चार- पांच दिन में व्यवस्था नहीं करने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इसके बाद वह 19 जून को फिर आ गई। इस पर परिवार की इज्जत के डर से उसने उसे चार लाख रुपये नगद व करीब एक लाख के गहने दे दिये। आरोप है कि इसके बाद वह फिर आने लगी तो 28 जून को उसे मोबाइल भी दे दिया। लेकिन, इसके बाद भी वह 13 अगस्त को घर आकर फिर 50 हजार रुपए मांगने लगी। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संतोष झंझुनूं में चिड़ावा अन्य कई जगहों पर रिलेशनशिप व शादी करने के नाम से काफी लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
Read More : पीएम मोदी के कारण सभी को समान रूप से तिरंगा फहराने का गौरव मिला : कार्तिक शर्मा
Read More : तिरंगा देश की शान, हर नागरिक करे इसका सम्मान : कार्तिक शर्मा
Read More : लाल चौक से इंडिया गेट के 829 किमी में खिलाड़ियों का स्वागत