Panipat News : पानीपत में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

0
83
Panipat News : पानीपत में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या
Panipat News : पानीपत में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज किया केस
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में तेजवीर ने बताया कि वह गांव बल्ला जिला करनाल का रहने वाला है। उसका एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो सोनीपत में रहते हैं। उसकी सबसे छोटी बेटी शिवानी (27) थी।

जिसकी शादी 27 नवंबर 2021 को गांव निंबरी पानीपत में राहुल के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका एक बेटा मनमिल है, जो करीब डेढ़ साल का है। 22 फरवरी को करीब 10 बजे उसका भाई कुलदीप उसके पास आया कि उसकी भतीजी शिवानी की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर युवती के परिजन पानीपत पहुंचे। यहां आकर उन्होंने देखा कि शिवानी के गले पर निशान थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने गला घोंटकर शिवानी को मौत के घाट उतारा है।

शिवानी के साथ झगड़ते रहते थे ससुराल पक्ष के लोग

तेजवीर ने बताया कि ससुराल वाले शिवानी के साथ मारपीट करते थे। किसी न किसी बात पर उसके साथ झगड़ा किया जाता था। रोज-रोज के झगड़े के बीच ससुराल वालों ने महिला का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के पति समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तेजवीर ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है। हत्या में पति राहुल के अलावा महा सिंह, अमरजीत और दीपक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल