धर्मनगरी में विवाहिता चढ़ गई दहेज की बलि

0
255
Married woman sacrificed dowry in Dharmanagari

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

धर्मनगरी में विवाहिता चढ़ गई दहेज की बलि, ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर आरती( 27) वर्षिय महिला ने कर ली आत्महत्या, परिजनों का आरोप दहेज के लिए किया जाता था तंग।

ससुराल वाले मांगते थे दहेज

धर्मनगरी में विवाहिता आरती ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर दहेज की बलि चढ़ गई जब आरती ने फांसी लगाकर खुदकुशी यानि आत्महत्या कर ली तब परिजनों ने कहा कि दहेज के लिए किया जाता था तंग। जिससे वह परेशान थी वही मौके पर पहुंची पुलिस औपचारिकता में जुटी थी।

पुलिस मामला की जांच में जुटी 

आरती के भाई ने बताया कि पिछले 8 साल से यानि जब से उसकी शादी हुई थी हर दिन क्लेश रहता था उसके पति व अन्य ससुराली कभी कार तो कभी सोने के जेवरात की मांग करते थे। हालांकि वह पढ़ी लिखी स्नातक थी। लेकिन फिर भी उसे परेशान किया जाता था वही थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि आरती नामक महिला ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचे हैं, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : डा. अजय सिंह चौटाला व कुलपति ने तरूण भाटी को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता

Connect With Us: Twitter Facebook