ससुरालियों ने कहा युवती ने आत्महत्या की, मायका पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप
Punjab News Update (आज समाज), बठिंडा : शहर में शादी के करीब ढाई माह बाद ही एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष वाले जहां इसे आत्महत्या कह रहे हैं वहीं विवाहिता के मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान अर्शदीप कौर (26) के तौर पर हुई है।
मृतका के पिता ने यह आरोप लगाए
थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर अजमेर सिंह निवासी गांव भदौड़ जिला बरनाला ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी अर्शदीप कौर की शादी बीती 11 अक्तूबर 2024 को आरोपी बलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों को दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उनकी बेटी को कम दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उस पर लगातार और दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मामले में थाना कैंट पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर आरोपी पति, सास व ससुर पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
पति के समलैंगिक संबंधों से परेशान पत्नी ने दी जान
फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को नजरअंदाज करते हुए एक अन्य युवक के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाने से आहत विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर पति सहित दो अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में बाघापुराना निवासी व्यक्ति द्वारा कोटकपूरा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार उसकी बेटी का विवाह 2015 में कोटकपूरा निवासी युवक के साथ हुआ था।उसके पश्चात उनके एक पुत्र हुआ और उसके बाल उतारने के लिए वे माता चिंतपूर्णी गए थे।
जहां उसकी बेटी और दामाद के साथ उसके दामाद का एक दोस्त भी गया था। जहां उसकी बेटी ने उसके पति व उसके दोस्त को शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया। घर आकर जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके विरोध का दरकिनार करते हुए उस युवक को घर में ही बुलाना शुरू कर दिया और पत्नी के सामने ही संबंध बनाने लगा। इससे महिला लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो गई। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार