Karnal News : विवाहिता ने छत से कूदकर दी जान, परिजन बोले- ससुराल वालों ने डिमांड पूरी न होने पर बड़ी बेटी को छत से फेंका व छोटी को दिया जहरीला पदार्थ

0
13
विवाहिता ने छत से कूदकर दी जान, परिजन बोले- ससुराल वालों ने डिमांड पूरी न होने पर बड़ी बेटी को छत से फेंका व छोटी को दिया जहरीला पदार्थ
Karnal News: विवाहिता ने छत से कूदकर दी जान, परिजन बोले- ससुराल वालों ने डिमांड पूरी न होने पर बड़ी बेटी को छत से फेंका व छोटी को दिया जहरीला पदार्थ

ससुराल वाले कार की कर रहे थे डिमांड
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में विवाहिता द्वारा छत से कूदकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विवाहिता के परिजनों पर ससुराल वालों पर लड़की को घर की तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। जबकि उनकी दूसरी बेटी को जहरीला पदार्थ दिया गया। जिसकारण वह बेहोश हो गई। लेकिन ससुराल वालों का कहना है कि बड़ी बहन की लाश को देखकर छोटी बहन बेहोश को गई है। जिसका ईलाज अस्माल में चल रहा है। छोटी बेटी के होश में आने पर ही असलियत का पता चलेगा।

फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार संतोष नामक महिला ने बताया कि उसकी दोनों तातिन राधा और रजनी की शादी करनाल जिले के फरीदपुर गांव में दो वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी नातिन के ससुराल वाले दोनों बहनों के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते थे। दहेज की मांग को लेकर की जा रही मारपीट के मसले पर कई दफा पंचायत भी हो चुकी है।

ससुराल वाले हर बार पंचायत में माफी मांग लेते थे। अभी करीब 20 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच पंचायत में समझौता हुआ था। लेकिन ससुराल वाले लड़कियों से मारपीट करने से बाज नहीं आए। लड़की के परिजनों का आरोप है कि बीती रात राधा को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंककर मार दिया गया। जबकि रजनी को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। जिससे वह बेहोश हो गई।

एक ही घर में हुई थी दोनों बेटियों की शादी

परिजनों का यह भी आरोप है कि राधा को पहले मारा गया और फिर उसे छत से फेंक दिया गया ताकि हादसा दिखाया जा सके। वहीं दूसरी बेटी को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया ताकि वह किसी को कुछ न बता सके। लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में हुई थी। कार की मांग के चलते एक बेटी को छत से फेंककर मार दिया गया।

यह भी पढ़ें : चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारा