Kaithal News: कैथल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
189
Kaithal News: कैथल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Kaithal News: कैथल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या करने का आरोप
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक गांव में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी होने पर हत्या करने का आरोप लगया है। परिजनों को कहना है कि उसका पति अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था। मृतका की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता रोहताश निवासी साकार ने बताया कि उसने अपनी बेटी कल्पना की शादी 26 दिसंबर 2021 को गांव मानस निवासी विक्की के साथ की थी, जो शुरू से ही लड़की को दहेज के रूप में बाइक की मांग करता था।

इसको लेकर वह उसे रोजाना मारपीट करता था और उसे घर से भी निकाल देता था, एक बार उसने कल्पना को इतना पीटा कि वह घायल अवस्था में ही सीधा महिला थाने पहुंची। उसने विक्की के खिलाफ शिकायत दी। उसके बाद उनका आपसी समझौता हो गया। वह अपनी बेटी को घर ले गया था, फिर बाद में विक्की उसे अपने घर से ले गया और उसके बाद भी उसके साथ मारपीट करता रहा और बाइक लेने के लिए बोलता था कि अपने पिता से पैसे लाकर मुझे दे।

एक पड़ोसी ने फोन कर दी बेटी की मौत ही सूचन

बुधवार शाम को उसके पास कल्पना के एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसकी लड़की की मौत हो गई है। इसके बाद वह लड़की के पास पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले आरोपी विक्की ने कल्पना को मारा और उसके बाद चुन्नी से घर लटका दिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि कल्पना के साथ उसके साथ ससुर भी दहेज को लेकर लड़ाई झगड़ा करते थे। इस संबंध में थाना सदर प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मृतका के पिता रोहताश की शिकायत पर उन्होंने कल्पना के ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर मारपीट करने और जान से मारने का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : Bangladesh: भारतीय मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोगों की मौत