धोखे देने के लिए की शादी, लूटकर दुल्हन और रिश्तेदार फरार

0
285
Married To Cheat
Married To Cheat

आज समाज डिजिटल, Karnal News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब में शादी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने करनाल निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

पहले पिता को फंसाया जाल में

बताते हैं कि करनाल के ओम प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके दो बेटे हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि छोटे बेटे की शाद होनी है। छोटे की शादी के लिए उसे रेखा नाम की एक महिला का नंबर मिला। यह महिला देहरादून की रहने वाली थी। महिला ने शादी कराने के 1,00,000 रुपये मांगे। इस सौदे पर वे सहमत हो गए। इसके बाद उन्होंने बेटे का फोटो भेज दिया। महिला ने भी लड़की का फोटो भेजा। इसके बाद रजामंदी से फोन पर सूचित किया कि लड़की ठीक है. 3 मई 2022 को पावंटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर शादी होगी।

11 हजार रुपये का ईनाम भी वसूला

3 मई को दोनों पक्षों के लोग पावंटा साहिब पहुंचे और ओमप्रकाश के साथ दोनों बेटे और बेटी आए थे। दूसरी ओर लड़की की तरफ से महिला रेखा और उसकी सहेली सोनू और साथी रवि, कार्तिक अग्रवाल, रेखा, कांता, प्रमिला, सोनू और होने वाली दुल्हन रानिता मंदिर पहुंचे. यहां पर युवक और रानिता की शादी की गई. बाद में शादी के लिए तय एक लाख रुपये भी दे दिए गए। इस दौरान रेखा ने 11,000 रुपये ईनाम के मांगे. जो दुल्हे के भाई ने गूगल-पे से दे दिए।

शादी के कुछ घंटे बाद ही फरार

शादी की रस्म पूरी होने के बाद रेखा और कार्तिक अग्रवाल अपने स्कूटी पर बैठकर चले गए. बाद में रेखा की सहेली सोनू मंदिर में ड्रामा करने लगी कि उन्होंने दुल्हन के लिए सूट खरीदने है. इसके बाद वर पक्ष के बेटे और बेटी दुल्हन रानिता और सोनू गाड़ी में बैठकर मैन बाजार पांवटा साहिब में आ गए और गुरुद्वारा के सामने मैन बाजार पांवटा में उतर गए। इस बीच महिला की साथी सोनू हल्ला करने लगी. इस पर गिरोह की सदस्य प्रमिला और कांता भी आ गई और उसी वक्त रवि कार लेकर पहुंचा और रानिता और सोनू को गाड़ी में बैठाकर भाग गया. इनकी गिरोह की कांता और अन्य को ओमप्रकाश के परिवार ने पकड़ लिया तो उसने भरोसा दिया कि दुल्हन को समझाकर करनाल भेज दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

शर्म के लिहाज से नहीं कराया था केस दर्ज

ओमप्रकाश का परिवार शर्म के मारे थाने में नहीं गया. बाद में उन्हें फोन बंद मिला तो समझ आई कि उनके साथ ठगी हुई है और यह पेशेवर गैंग है, जो शादी करवाने के नाम पर लोगों से लाखो रुपये ठगते हैं. पावंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420,120-इ कढउ में पंजीकृत थाना किया है.

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook