अनाथ बच्चियों के विवाह से मिलता है कई तीर्थ का पुण्य: ढांडा

0
404
अनाथ बच्चियों के विवाह से मिलता है कई तीर्थ का पुण्य
अनाथ बच्चियों के विवाह से मिलता है कई तीर्थ का पुण्य

प्रवीण वालिया, करनाल:

हरियाणा की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अनाथ बच्चियों का विवाह करना बड़ा परमार्थ है। इससे कई तीर्थ यात्राओं का पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं।

चार बेटियां का सामूहिक विवाह

वह करनाल के श्रद्धानंद अनाथालय परिसर में चार बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर न्यायाधीश अरविंद सिंह की पत्नी गीता सिंह भी मुख्यातिथि थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर रेनुबाला गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि संजय बठला,सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी,हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य भारत भूषण कपूर उपस्थित थे।

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट के सदस्य, बलराज सिंह, सीजेएम जसवीर कौर,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर के अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान ठाकुर बीरेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर उप प्रधान प्रेम शर्मा,मंत्री राधेश्याम डुडेजा, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, आडीटर जोगेंद्र लाठर, सत्येंद्र कुमार,मैनेजर आर्य, मेडम अनुराधा, मोनिका, सतीश राणा, राजकुमार,चरण सिंह,रमेश कुमार स्टोनडी, सुशील कल्याण, महिपाल राणा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में नव विवाहित दम्पत्तियों को नया जीवन शुरू करने के लिये उपहार दिए। समूचे शहर ने इन नव दम्पत्तियों को विदा किया।

ये भी पढ़ें : आयुर्वेदिक उपचार पद्धति का सभी को लाभ लेना चाहिए : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर Ayurvedic Treatment

ये भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को श्रद्धा से मनाने पर सिख संगत ने हरियाणा सरकार के धन्यवाद करने के लिए किया समारोह का आयोजन Guru Tegh Bahadur Ji Prakash Utsav

Connect With Us: Twitter Facebook