फेरों से पहले पहुंची जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम
(आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने एक नाबालिग लड़की की शादी रूकवाई। टीम ने जब परिजनों से लड़की के बालिग होने का दस्तावेज मांगा तो वह नहीं दिखा सके। दुल्हे और दूल्हन की उम्र में 9 साल का अंतर पाया गया।

जहां पर लड़की की उम्र 16 साल व दुल्हे की उम्र 25 साल पाई गई। शादी में पुलिस के पहुंचने से समारोह में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद जो हुआ उससे सब हैरान हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर को सूचना मिली थी कि झज्जर के गांव छारा में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है।

बहादुरगढ़ से आनी थी बारात

बारात लाइन पार बहादुरगढ़ से आनी थी। परिवार व लड़की को महिला थाना झज्जर कार्यालय में बुलाया गया। कार्यालय में सहायक धर्मेंद्र व एमडीडी आॅफ इंडिया संस्था से कर्मजीत, कोमल देवी, संदीप जांगड़ा मौजूद थे। टीम ने लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने काफी देर बाद दिखाए।

जांच में पाया कि दुल्हन बनी लड़की की उम्र 16 साल है। इस पर धर्मेंद्र व एमडीडी आॅफ इंडिया संस्था की टीम ने परिजनों को समझाया कि आपकी लड़की नाबालिग है, इसलिए उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए।

लड़की के बालिग होने पर शादी करने के दिए निर्देश

अगर आप नाबालिग लड़की की शादी करते हैं तो आप सभी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया और शादी को स्थगित कर दिया गया। परिवार ने महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को बयान दिए कि वह लड़की की बालिग होने पर शादी करेंगे।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल