नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करती वर्कर पिंकी।
- आंगनबाड़ी वर्क्स को कुपोषण के विषय में बताते सीडीपीओ सरला यादव।
कुपोषण के विषय में निशानदेही की गई
महेंद्रगढ़ शहर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के दूसरे दिन कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों की निशानदेही की गई । इस दौरान सीडीपीओ सरला यादव ने बताया कि बच्चों में कुपोषण मुख्यतः 6 रूपों में नजर आता है। जैसे कुपोषित बच्चे को हर समय थकान व ऊर्जा की कमी होती है। बीमारियों से उभरने व घाव भरने में देरी होती है व बच्चे को दस्त लगे रहते हैं । कुपोषित बच्चे शारीरिक रूप एवं मानसिक रूप से भी कमजोर होते चले जाते हैं। अतः माताओं को अपने शिशु के भोजन में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति करनी चाहिए। इस मौके पर वार्ड नंबर 6 की वर्कर पिंकी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले बच्चों की वृद्धि के ऊपर नजर रखी गई है एवं कुपोषित बच्चों की माताओं को नियमित रूप से उनके भोजन में पोषित पदार्थों को शामिल करने की सलाह दी जा रही है ताकि बच्चे का समग्र विकास हो सके।
ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री कैलशचंद ने आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ओपी यादव के निधन पर जताया शोक