सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

सूबे के सर्वाधिक पिछड़े जिला नूंह(मेवात)में रक्षाबंधन पर्व के चलते सुन्दर-सुन्दर राखियों से बाजार गुलजार हो गए है। फेरी वालों के गली-मोहल्लों व गांवों में घूमकर राखियां खूब बिक्री की जा रही है, लेकिन इस बार चीनी राखियों के बाजारों में मांग कम होने से स्वदेशी राखियों की पौ बारह पच्चीस हो रही है। पर्व को लेकर कई बहने देश की सीमाओं पर पहरा दे रहे फौजी भाईयों को डाक के जरिए राखियां भेज रही है। भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना के नियम आड़े नहीं आ रहे हैं, महिलाऐं भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को लेकर कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई हैं और 11 अगस्त को पडने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी कर रही है जबकि इस पर्व को इस बार 12 अगस्त को भी मनाने की बात सामने आ रही है। वहीं, रक्षाबंधन त्यौहार पर हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की भांति इस बार भी महिलाओं को उनके बच्चों के साथ बसों में 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरंभ होकर 11 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तकमुफ्त यात्रा सुविधा दी है। महिलाओं एवं उनके 15 वर्ष तक के बच्चे को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क सुविधा जारी रहेगी।