बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान 100 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। आज इसकी शुरूआत गिरावट के साथ हुई लेकिन बाद में सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 133.94 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स तेजी के साथ 51,175.45 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 41.55 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 15,148.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में तेजी देखी गई। दूसरी ओर टाइटन, एचडीएफसी, इंफोसिस, ओएनजीसी, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे आया और 51,309.39 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 2.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत नीचे खिसक कर 15,106.50 अंक रहा।