बाजार में बढ़त जारी : साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन सेंसक्स ने लगाई 514.33 की उछाल, निफ्टी में भी 157.90 की बढ़त

0
437
sensex
sensex

आज समाज डिजिटल, मुम्बई:
भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए रिकार्ड मना रहा है। 2 सितम्बर को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 514.33 अंकों की तेजी के साथ 57,852.54 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 157.90 अंकों की उछाल के साथ 17,234.15 पर बंद हुआ है। बाजार को बढ़त दिलाने में आज बैंकिंग और आईटी शेयरों ने काफी सपोर्ट दिया। सेंसेक्स पर 22, निफ्टी 50 पर 36 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं और निफ्टी के आटो व पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी बरकरार रही। सबसे अधिक 1.67 फीसदी की तेजी आज निफ्टी आईटी में रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में आज सबसे अधिक 0.45 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स इंडेक्स पर आज टीएसएस के शेयर में सबसे ज्यादा 3.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर में 2.53 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 1.88 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।