Market Committee Secretary Narendra Yadav बारिश की संभावना को देखते हुए सतनाली मंडी में फसल ना लेकर आए किसान

0
313
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान 28 अप्रैल को बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान 28 अप्रैल को बारिश होने की संभावना

Aaj Samaj, (आज समाज),Market Committee Secretary Narendra Yadav, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान 28 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इसलिए किसान 28 अप्रैल को मंडी में अपनी फसल लेकर ना आएं।

28 अप्रैल को बारिश होने की संभावना

मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इसलिए किसान 28 अप्रैल को अपनी फसल अनाज मंडी में लाने से बचें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि सतनाली अनाज मंडी में फसल की आवक ज्यादा होने के कारण और फसल रखने की जगह नहीं है। इसलिए कल मंडी में पहले से रखी फसल का उठान कार्य किया जाएगा।
इसके बाद 29 अप्रैल से दोबारा खरीद कार्य निरंतर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: Twitter Facebook