प्रवीण वालिया, करनाल:
डीसी अनीश यादव ने गुरुवार को मार्केट कमेटी सचिवों को कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आ रहे धान की उपयुक्त एंट्री हो और आवक के हिसाब से पूरी मार्केट फीस वसूली जानी चाहिए। इसके लिए प्रवेश गेटों पर कम्प्यूटर आप्रेटर बैठाएं। इस काम के लिए मैनपावर 24 घंटे मौजूद रहनी चाहिए। गेटों पर सीसीटीवी फंक्शनल रहने चाहिएं।

नियमानुसार होनी चाहिए मार्केट फीस

उन्होंने कहा कि जो ढेरी नहीं बिकती या अनसोल्ड रह जाती है, उसका इंद्राज डबल एच रजिस्टर में होना चाहिए। मीटिंग में जिला के सभी उपमण्डलाधीश भी मौजूद रहे, जो सम्बंधित मंडी के प्रशासक भी होते हैं। बता दें कि आजकल मंडियो में उत्तर प्रदेश से 1509 किस्म का धान ब्रिकी के लिए लाया जा रहा है। नियमानुसार प्रत्येक क्विंटल पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस और 2 प्रतिशत हरियाणा ग्रामीण विकास फंड, यानि 4 प्रतिशत फीस की वसूली की जाती है। करनाल मंडी की बात करें तो इसमें एक जुलाई से अब तक 56 लाख रुपए की मार्केट फीस एकत्र हो चुकी है। अनुमान के अनुसार धान की आवक अगस्त में भी रहेगी, इससे मार्केट फीस भी ज्यादा एकत्र होगी। समूचे धान को राईस मिलरों द्वारा खरीदा जा रहा है।

देर तक चलती रही बैठक

डीसी ने सचिवों के साथ मार्केट फीस और आगामी पैडी के सीजन को लेकर काफी देर तक वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सब्जी मण्ड़ी में भी गेट पास और मार्केट फीस बारे सचिवों से जानकारी ली तथा गेट पास का मैकेनिज्म पूछा। करनाल मंडी के सचिव चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सब्जी मंडी में मैन्यूअल गेट पास काटे जा रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि अनाज मंडी के गेटों पर अगर आॅप्रेटर को लेकर दिक्कत आ रही है, तो पैडी के लिए भी आने और जाने के मैन्यूअल गेट पास काट दें, लेकिन मार्केट फीस की चोरी नहीं होनी चाहिए। अच्छा तो यह रहेगा कि इस काम को आॅप्रेटर ही करें।

यह रहे मौजूद

मीटिंग में इन्द्री के एसडीएम डॉ. आनंद शर्मा, करनाल के एसडीएम अनुभव मैहता, घरौंडा के एसडीएम अभय जांगड़ा, असंध के एसडीएम मनदीप कुमार तथा जोनल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. सुशील कुमार भी मौजूद थे।