सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने बढ़त दिखाई। बाजार आज बढ़त केसाथ बंद हुआ। सेंसेक्स 398 अंकों की उछाल के साथ 37418 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 120.50 (1.11%) अंकों की छलांग के साथ 11,022.20 तक पहुंचा। निफ्टी भी आज उपर रहा और 6 मार्च के बाद पहली बार निफ्टी 11,000 के पार गया है। इसको यहां तक पहुंचने में 89 सत्रों का बड़ा सफर तय करना पड़ा। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। आज फायदे के साथ बंद होने वाले इंडेक्स में बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक , फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स, आईटी एफएमसीजी, मीडिया व रियलटी शामिल रहे। अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो ब्रिटानिया, विप्रो, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और एचसीएल टेक प्रमुख रहे वहीं अगर लूजर की बात करें तो सन फार्मा, सिप्ला, जी लिमिटेड जैसे स्टॉक रहे।