नई दिल्ली। बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ से शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 254.55 अंकों की बढ़त के साथ 37,581.91 के स्तर और निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 के लेवल पर बंद हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) पर ऊंचे अधिभार को वापस ले सकती है जिसके कारण बाजार में तेजी आई। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 285 अंक तक ऊपर खुला। सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 238.59 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,565.95 अंक पर चल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.10 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,105.55 अंक पर था। कल शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 636.86 अंकों की बढ़त के साथ 37,327.36 और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 के स्तर पर बंद हुआ। देश का शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,808.01 पर, जबकि निफ्टी 43.7 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.20 पर खुला।