कैथल : मंडी के अलावा हलके की सभी समस्याओं का करवाया जाएगा निदान : चेयरमैन रणधीर सिंह

0
358
Chairman Randhir Singh
Chairman Randhir Singh

मनोज वर्मा , कैथल :
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलके का सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्य किया जा रहा है। हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और हर कार्य पर पूरी निगरानी हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लाईटें लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिससे हलका लाईटों से जल्द जगमग होगा। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ने मुझे कार्य करने का मौका दिया है और मैं पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहा हंू और निरंतर करता रहूंगा।
चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन मंडी एसोसिएशन द्वारा आयोजित नई अनाज मंडी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी एसोसिएशन के एक होने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और यह एक बहुत खुशी की बात है, अब मंडी की सभी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा। मंडी एसोसिएशन का मैं धन्यवादी हूं, जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में एक होकर आमंंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मंडी की सडकों को दुरूस्त किया जाएगा, जिसके लिए सवा करोड़ रुपये से ब्लाक लगाए जाएंगे। मंडी के चारों गेटों पर पानी खड़े रहने की समस्या पर पूरी निगरानी है, इसके लिए पूरा प्लान बनाया जा रहा है, जिसको जल्द ठीक किया जाएगा। पुरानी मंडी में शैड का एस्टीमेट तैयार किया गया है और जल्द नया शैड मंडी में बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण विकास कार्यों की गति में कमी आई थी, परंतू अब धीरे-धीरे विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि से पीने के पानी की व्यवस्था गांव पाई में करवाई जा रही है, वहीं 5 करोड़ रुपये से सीवरेज का कार्य चल रहा है। कैथल-करनाल रोड फोरलेन बनकर तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा कि हलके के 52 गांवों में सीवरेज की व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जाएगा, जिसका एस्टीमेट तैयार किया गया है। सवा 4 करोड़ रुपये चौपालों के निर्माण व दुरूस्तीकरण हेतू मंजूर करवाए गए हैं। सब्जी मंडी हेतू 45 लाख रुपये मंजूर करवाए गए हैं। महापुरूषों के नाम पर मुख्य गेट द्वार बनाए जाएंगे। महापुरूषों को याद रखना चाहिए, ताकि वह कौम पूरी तरक्की कर सके। हलके वासियों में पूरा भाईचारा बना रहे और हलका पूरा विकास करें। यह सब आपके सहयोग से हो पाएगा। पूंडरक तीर्थों के अलावा अन्य हलके के तीर्थ स्थानों पर सौंदर्यकरण कार्य चल रहा है। अन्य तीर्थ के सौंदर्यकरण के लिए 6 करोड़ रुपये मंजूर करवाए गए हैं। सभी गांवों में सामुदायिक भवन बनवाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को काफी सुविधा हो सके। मंडी एसोसिएशन द्वारा चेयरमैन रणधीर गोलन का पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं के साथ पूरा मान सम्मान किया।
इस मौके पर प्रधान सतीश हजवाना, नरेंद्र सिंह करोड़ा, ध्यान सिंह मुंदड़ी, डा. सुभाष बंसल, मनीष खुराना, सेवा सिंह खारा, रामपाल टाया, मनोज जांबा, जितेंद्र टाया, मुकेश गर्ग, विजय कंसल, विनोद बंसल, नरेश मनचंदा, नरेश रंगा, पवन सैनी, रामकुमार, ईश्वर, बलवान शर्मा, जिले सिंह चुहड़माजरा, रमेश गोलन, जीत राम सैनी आदि मौजूद रहे।