जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह, लिबरल पार्टी ने किया स्पष्ट

Canada New Prime Minister (आज समाज), ओटावा : कनाडा की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी लिबरल ने यह घोषणा कर दी है कि मार्क कार्नी देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। कार्नी जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। जिन्होंने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ज्ञात रहे कि जस्टिन ट्रूडो ने उस समय इस्तीफा दिया था जब वे अपने रवैये के चलते काफी ज्यादा दवाब में थे और पार्टी के अंदर उनका विरोध शुरू हो चुका था।

लिबरल पार्टी के अध्यक्ष ने की घोषणा

अब पार्टी ने एलान करते हुए स्पष्ट किया है कि कार्नी पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने लिबरल नेतृत्व की दौड़ में ब्रिटेन और कनाडा के पूर्व केंद्रीय बैंक प्रमुख मार्क कार्नी की जीत की घोषणा की। बता दें कि मार्क तब कनाडा की कमान संभालेंगे जब कि कनाडा कई मोर्चों पर संकटों का सामना कर रहा है। सबसे बड़ा संकट उसे अमेरिका की तरफ से झेलना पड़ रहा है, जहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त कनाडा को आड़े हाथों लिए हुए हैं। ट्रंप जहां कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर नशीले पदार्थों और अवैध आव्रजन की शिकायत करते हुए कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने से जुड़े एलान तक किए हैं।

आर्थिक मंदी में कनाडा को संभाला

बताया जाता है कि  2008 में जब लीमैन ब्रदर्स के दिवालिया घोषित होने के बाद पूरी दुनिया मंदी की चपेट में आ गई, तब कार्नी ने कनाडा के केंद्रीय बैंक का नेतृत्व किया। कनाडा में उनकी प्रबंधन क्षमता को इस कदर का आंका जाता था कि 2013 में बैंक आॅफ इंग्लैंड का गवर्नर बनने तक वे कनाडा के गवर्नर पद पर रहे।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र