Mardaani 3 की एंट्री तय! रानी मुखर्जी का दमदार फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले – Sherni लौट आई 

0
81
Mardaani 3 की एंट्री तय! रानी मुखर्जी का दमदार फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले – Sherni लौट आई 
आज समाज, नई दिल्ली: Mardaani 3: यश राज फिल्म्स (YRF) ने अपनी प्रभावशाली महिला पुलिस फ़्रैंचाइज़ी फ़िल्म मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है, जिसमें रानी मुखर्जी निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में हैं। यह फ़िल्म 27 फ़रवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

हाव-भाव देखकर खड़े हो रहे रोंगटे

रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ ही रानी मुखर्जी का धमाकेदार फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। पोस्टर में रानी काली शर्ट, नीली जींस और बूट पहने हुए बंदूक तानती नज़र आ रही हैं। उनके हाव-भाव देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

“शिवानी शिवाजी रॉय वापस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

अभिनेत्री की पहली झलक देखने के तुरंत बाद प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, “शिवानी शिवाजी रॉय वापस आ गई हैं,” जबकि दूसरे ने लुक की प्रशंसा करते हुए इसे “अद्भुत” कहा। तीसरे कमेंट में बस इतना ही लिखा था, “एक्शन टाइम।”
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित, वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर, वे बैंड बाजा बारात, सुल्तान और टाइगर 3 जैसी वाईआरएफ की सफल फिल्मों में योगदान देने के बाद इस प्रोजेक्ट में शामिल हुए हैं। पटकथा आयुष गुप्ता द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के द रेलवे मेन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की, जो स्ट्रीमिंग की दुनिया में पटकथा लेखक के रूप में उनकी पहली फिल्म है।