Marco OTT Release: कब और कहां होगी एक्शन थ्रिलर ‘मारको’ की ओटीटी रिलीज? जानें ताजा अपडेट
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मारको’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। थिएटर्स में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। आइए जानते हैं इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म और रिलीज डेट से जुड़ी ताजा जानकारी।
साउथ सिनेमा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम कर रहा है। पुष्पा 2 से शुरू हुआ यह सिलसिला मारको और राम चरण की गेम चेंजर तक जारी है। मारको फिल्म में एक्शन और वायलेंस का लेवल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। सिनेमाघरों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
मारको की ओटीटी रिलीज को लेकर प्रोड्यूसर का बयान
फिल्म के प्रोड्यूसर शरीफ मोहम्मद ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया: “फिलहाल डिजिटल राइट्स के लिए किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील नहीं हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने का अनोखा अनुभव प्रदान करती है। जैसे ही ओटीटी डील पक्की होगी, दर्शकों को इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी।”
किस प्लेटफॉर्म पर आ सकती है मारको?
20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘मारको’ अब तक 23 दिनों से बड़े पर्दे पर चल रही है। आमतौर पर फिल्मों को ओटीटी पर आने में 45-60 दिनों का समय लगता है। इस आधार पर माना जा रहा है कि मारको मार्च 2025 तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। नेटफ्लिक्स संभावित प्लेटफॉर्म माना जा रहा है, जहां ‘मारको’ स्ट्रीम हो सकती है।
मारको का कलेक्शन और सफलता
मलयालम भाषा की इस फिल्म ने हिंदी दर्शकों के बीच भी अपना प्रभाव छोड़ा है।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ₹58.15 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹100 करोड़+
मारको फिल्म ने थिएटर्स में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब ओटीटी पर इसके आने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जैसे ही डिजिटल राइट्स की डील फाइनल होती है, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। तब तक, सिनेमाघरों में इसका लुत्फ उठाएं और इसका एक्शन और वायलेंस का अनुभव लें।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.