Panipat News (आज समाज) पानीपत : उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में पानीपत की विभिन्न एसोसिएशन व विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों की बैठक ली व आगामी 28 जुलाई को जिले में होने जा रही मैराथन दौड़ की तैयारियों के संदर्भ में एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा व उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में 20 हजार के करीब धावक भाग लेगें। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि बैठक में मैराथन की तैयारियों के संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा किया जाएगा। स्थान व समय निर्धारित किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों को जहां जहां से मैराथन गुजरेगी उन रास्तों को सजाया जाएगा। पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक पर विशेष जोर रहेगा। धावकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट व हाफ पैंट भी दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर इच्छुक धावकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उपायुक्त ने दावा किया कि शहर की तमाम संगठनो व एसोसिएशन के सहयोग से यह मैराथन होने जा रही है। यह मैराथन ऐतिहासिक होगी व मेगा आयोजन में महिला धावक भी हिस्सा लेगी। इसमें 5 किलोमीटर , 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर व 42 किलोमीटर की 4 श्रेणियां बनाई गई है। इन श्रेणियों में 24 विजेताओं को लाखों रुपए के पारितोषित वितरित किए जाएगें। आईओसीएल रिफाइनरी भी इस कार्यक्रम के सहयोग करेंगी।
इस अवसर पर संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि पानीपत हमेशा से इस तरह की गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है, अब दोबारा से पूरे पानीपत को एक साथ लाने का काम यह मैराथन करेगी। जहां हर गली मोहल्ले से हर जाति समुदाय से लोग परिवार के साथ आकर पूरे भारत वर्ष में पानीपत का नया कीर्तिमान बनाएंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम मनदीप सिंह, संयुक्त निदेशक डीआईसी क्षितिज, नगराधीश टीनू पोसवाल, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, संदीप जिंदल एडवोकेट,धनंजय सिंगला,प्रमोद शर्मा, नितिन अरोड़ा, एचएस धामू,सीए जगदीश धमीजा,मोहित बजाज, कश्मीरी लाल, ज्ञान अरोड़ा, अमित भण्डारी, सुमित मित्तल के अलावा विभिन्न एसोसिएशनो के पदाधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Panipat News नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का पानीपत टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Panipat News भारत एक अध्यात्मिक और धार्मिक राष्ट्र : रणदीप आर्य
यह भी पढ़ें : Panipat News पाइट में पहुंचे भारत पे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर, रईस बनने का मंत्र सिखाया
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…