Marathon run on Martyr’s Day,शहीदी दिवस पर मैराथन दौड़ को सांसद संजय भाटिया ने दिखाई हरी झंडी

0
416
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Marathon run on Martyr’s Day: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम  में बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई और खुद भी मैराथन में दौड़ लगायी। यह मैराथन दौड़ शिवाजी स्टेडियम से मॉडल टाउन के रिंग रोड से होती हुई वापिस स्टेडियम तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी रही। Marathon run on Martyr’s Day

 

Marathon run on Martyr's Day
Marathon run on Martyr’s Day

भगत सिंह जैसे वीरों की कुर्बानी से ही आज हम आजाद देश के हैं नागरिक

इस कार्यक्रम में मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए युवाओं की भारी भीड़ पहुंची और साथ में जिला उपायुक्त सुशील सारवान सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी भी दौड़ते नज़र आए और बड़ी संख्या में जिला के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भी मैराथन दौड़ में भाग लिया। Marathon run on Martyr’s Day सांसद संजय भाटिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा ही एतिहासिक दिन है क्योंकि आज हम शहीदी दिवस क्रांतिकारी अंदाज में मैराथन दौड़ लगा कर मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे वीरों की कुर्बानी से ही आज हम आजाद देश के नागरिक हैं।

निजी स्वार्थ से पहले देशहित

केन्द्र में मोदी व प्रदेश के अन्दर मनोहर सरकार अनेकों देश भक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से आज के युवाओं में राष्ट्र भक्ति की एक नयी चेतना स्थापित कर रहीं हैं। ताकि आत्म निर्भर भारत का सपना भी जल्द से जल्द पूरा हो सकें। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई एवं प्रमुख समाजसेवी हरपाल ढांडा ने कहा कि हर युवा के निजी स्वार्थ से पहले देशहित का स्वार्थ अवश्य होना चाहिए क्योंकि इसी कड़ी में भगत सिंह जैसे अनेकों युवाओं ने उस समय देश की आज़ादी के लिए अपनी जान दी थी। Marathon run on Martyr’s Day

 

Marathon run on Martyr's Day
Marathon run on Martyr’s Day

हर युवा में भगत सिंह दिखाई देना चाहिए

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर युवा के जीवन में भगत सिंह जैसा जज्बा होना चाहिए। आज के हर युवा में भगत सिंह दिखाई देना चाहिए। Marathon run on Martyr’s Day जिस तरह जिले का नाम खेलों में दिन प्रतिदिन देश व विदेशों में रोशन हो रहा है इसी प्रकार राष्ट्र के प्रति सेना व अन्य राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रमों में शामिल होकर हमें अपनी पहचान बननी चाहिए। इस अवसर पर एसडी इस अवसर पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह ढुल, सीटीएम राजेश सोनी,अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, जिला खेल अधिकारी प्रदीप पालीवाल व जिला पार्षद सत्यनारायण काला नौलथा आदि मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook