आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल

0
271
Marathon organized in Karnal
Marathon organized in Karnal

इशिका ठाकुर,करनाल:
आने वाली 12 फ़रवरी को करनाल दौड़ेगा और करनाल के साथ देश के अलग अलग हिस्सों से आ रहे एक हज़ार से अधिक मैराथन धावक भी दौड़ेंगे। “रन फ़ार फिट हरियाणा” के स्लोगन के साथ आयोजित होने जा रही इस मैराथन के मुख्य आयोजक मोहित सैनी ने बताया कि इस मैराथन का आयोजन करनाल स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया जा रहा है और इसे 7 श्रेणियों में बाँटा गया है।

मैराथन में फ़ैमिली केटेगरी को भी किया गया शामिल

18 से कम आयु वर्ग से लेकर 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग अलग श्रेणियों के साथ ओपन केटेगरी में भी मैराथन मुक़ाबले होंगे। इसके साथ ही पहली बार मैराथन में फ़ैमिली केटेगरी को भी शामिल किया गया है जिसमें माता पिता के साथ साथ बच्चे भी दौड़ में हिस्सा लेंगे। मुख्य प्रतियोगिता 10 किलोमीटर की होगी जबकि फ़ैमिली मैराथन 5 किलोमीटर व छोटे बच्चों और सीनियर सिटीजन के लिए यह तीन किलोमीटर निर्धारित की गई है। यह मैराथन 12 फ़रवरी को सुबह 6 बजे नूर महल चौक से शुरू होकर, शहीद ऊधम सिंह चौक, बुड्ढा खेड़ा चौक से होकर वापिस नूर महल चौक पर समाप्त होगी।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि यह बेहद ख़ुशी की बात है कि इस आयोजन भाग लेने के लिये देश के अलग अलग हिस्सों के साथ साथ इथोपिया से भी धावको ने पंजीकरण किया है। इस से न केवल करनाल का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर जाएगा बल्कि करनाल में देश भर से लोगो के आने का सिलसिला शुरू होगा जो यहाँ के व्यवसाय व होटल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहेगा। पन्नु ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आयोजकों ने मामूली पंजीकरण शुल्क में भी हर प्रतिभागी को एक टीशर्ट, पंजीकरण नंबर वाली बिब व मेडल इनाम में देने का फ़ैसला किया है जिस से सभी प्रतिभागियों का हौंसला वर्धन होगा।

मैराथन की वेबसाइट www.haryana10kmarathan.com

समाज सेवी प्रवेश गाबा ने बताया कि सभी मैराथन श्रेणियों में कुल 5 लाख रुपये के नक़द पुरस्कार दिये जाएँगे व सबसे बड़ा पुरस्कार 51000/- रुपये का होगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन कि सफ़लता के बाद फुल मैराथन व हाफ मैराथन करनाल में करवाने के लिये भी रूप रेखा तैयार की जाएगी। करनाल के लोग इस मैराथन की वेबसाइट www.haryana10kmarathan.com पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

प्रेस वार्ता में सैंस फाउंडेशन की निदेशक नूपुर चौधरी, जिला एथलेटिक कोच सतीश पंघाल, एथलेटिक में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीत चुके कोच सतीश राणा, आईडीएफ़सी बैंक के प्रबंधक जसविंदर सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें –13 से 17 फरवरी तक रेडक्रॉस भवन में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैम्प का आयोजन

यह भी पढ़ें –जिला नवांशहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook