मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 को मैराथन व हॉकी खेल का होगा आयोजन

0
260
Marathon and hockey sports organized on birthday of Major Dhyanchand
Marathon and hockey sports organized on birthday of Major Dhyanchand

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा खेल विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से मैराथन व हॉकी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।

एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला में होगा आयोजन

यह जानकारी देते हुए खेल उपनिदेशक परसराम ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 11 बजे एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला में हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी खिलाड़ी हिसा ले सकता है। इसी प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम नारनौल में शाम को मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से चलाई जा रही नर्सरी भी अपने अपने खेल मैदान पर प्रतियोगिताएं करवाएं ताकि खिलाड़ियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़े।

ये भी पढ़ें : गांव सिसोठ में आवारा घूम रही गायों में मिला लंपी रोग

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव