Maratha reservation: मराठा आरक्षण: राज्यों सेपूछा- क्या आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाई जा सकती है?- सुप्रीम कोर्ट

0
372

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज मराठा आरक्षण के मामलों पर सुनवाई शुरु हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मसले पर सुनवाई की और सभी राज्यों को पूछा कि क्या आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत से अधिक बढ़ाई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी कर यह बात पूछी है। नोटिस जारी कर यह प्रश्न पूछने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई को 15 मार्च तक टाल दिया गया। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि 15 मार्च से इस मामले पर रोजाना सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरक्षण के मसले पर सभी राज्यों को सुनना जरूरी है।