कैथल: सभी आंगनबाड़ी वर्कर बच्चों के डाटाबेस को परिवार पहचान पत्र के साथ करें मैपिंग : दहिया

0
581

मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी में पंजीकृत बच्चों का डाटा सभी आंगनवाड़ी वर्कर परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग का कार्य जल्द पूरा करें। जिला में 91 हजार 472 बच्चे आगनवाड़ी केंद्रों में आते हैं और 1188 वर्करों द्वारा मैपिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य को जल्द पूरा करें। कार्य नहीं करने या कोताही करने वाली वर्करों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कोताही पाए जाने पर उनकी सरकारी सेवाएं भी समाप्त की जा सकती है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया आंगनवाड़ी बच्चों के मैपिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार की योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाना संबंधित विभागों का कार्य है। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। सभी कार्य करने के लिए मेहनत करो और अगर मेहनत नहीं होती है, तो नौकरी छोड़ दो। अगर सरकारी व्यवस्था में रहना है, तो जो सरकार की महत्वपूर्ण स्कीमें हैं उनका लाभ संबंधित को अविलंब मिलना चाहिए। आंगनवाड़ी में रजिस्टर्ड बच्चों का आगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से परिवान पहचान पत्र डाटाबेस के कार्य को जितनी जल्दी हो सके पूरा करें। जो कोई भी इस कार्य में ढिलाई करता है, तो संंबंधित सीडीपीओ उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करके रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाएं। इस मौके पर प्लानिंग अधिकारी विजेंद्र सिंह, सीडीपीओ कमलेश गर्ग, सुनीता, निर्मला, सुपरवाइजर दीप्ति, पिंकी, गौरव आदि मौजूद रहे।