Mapping and Estimation Camp : ऋषिकेश में आयोजित मैपिंग एंड एस्टिमेशन शिविर में महेंद्रगढ़ के चार अध्यापकों ने लिया भाग

0
180
सफल प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट के साथ।
सफल प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट के साथ।
  • कैंप में सीखी गई जानकारियों को अध्यापक ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सिखाएं – जिला शिक्षा अधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Mapping and Estimation Camp,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा द्वारा ऋषिकेश (उतराखंड) में आयोजित मैपिंग एंड एस्टिमेशन शिविर में महेंद्रगढ़ के चार अध्यापकों ने भाग लिया। शिविर 26 से 30 दिसंबर तक चला। पलवल के टीचर्स ने अनुशासन के साथ शिविर की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला सचिव रिशाल सिंह ने बताया कि जो टीचर्स मैपिंग और एस्टीमेशन का कोर्स करके आए हैं वो बच्चों को भी उन गतिविधियों को सिखाएंगे। इसके अलावा कैंप में राफ्टिंग वह अपने एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

शिविर में सभी अध्यापकों को सेवा और प्रशिक्षण कार्यों के लिए प्रेरित करने के लिए उत्तराखंड के गवर्नर कई आर्मी अधिकारी एवं उच्च कोटि के संतो, साथियों ने संबोधन दिया। निश्चित रूप से इस कैंप में लिए गए प्रशिक्षण से हमारे जिला के बच्चे मैपिंग और ऐस्टीमेशन की जानकारी से अवगत होंगे और किसी भी आपदा या पहाड़ जंगलों में दिशा भरण होने की स्थिति में कैसे मंजिल पर पहुंचे इस प्रकार की जानकारियां ले पाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कैंप से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए अध्यापकों से कहा कि वह कैंप में सीखी गई जानकारियां ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सिखाएं। कैंप में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजेशन कमिश्नर कब विकास शर्मा, सतपाल लांबा, देवेंद्र कुमार एवं सतबीर सिंह ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य