• सेमिनार में जिले भर के 300 प्रगतिशील किसानों ने की भागीदारी
  • सेमिनार में बागवानी विशेषज्ञों ने स्कीमों के बारे में विस्तार से दी जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज),Integrated Horticulture Development Mission Scheme,पानीपत : बागवानी के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर एकीकृत बागवानी विकास मिशन स्कीम की ओर से जिले के गांव धर्मगढ़ में बागवानी से जुड़े विषयों पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में किसानों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसान के हित में काम करती रही है। ऐसी बहुत सी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिनका वर्तमान में किसान लाभ ले रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सेमिनार में संबोधन के बाद पौधारोपण किया व प्रगतिशील किसानों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सेमिनार में आस-पास के 300 के करीब प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

यह प्रोजेक्ट एक बागवानी बिजनेस मॉडल है

सेमिनार में सीईओ, ईडन हॉर्टिकल्चर, करनाल के डा. अखिल ने हब एंड स्पोक मॉडल के बारे में जानकारी दी व इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिजनेस को विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत करने के लिए एक केंद्रीय हब को तैयार करना चाहिये और आसपास के क्षेत्र को जोडऩा चाहिए। उपमंडल समालखा में स्ट्रॉबेरी से संबंधित एक प्रोजेक्ट लगाया गया है। यह प्रोजेक्ट एक बागवानी बिजनेस मॉडल है जो विपणन उत्पादन और प्रोसेसिंग के सभी पहलुओं को समेकित करता है। यह मॉडल स्थानीय किसानों और उद्यमियों को भी समर्थन प्रदान करता है और हमारी सामाजिक और आर्थिक समर्थन क्षमता को बढ़ाता है।

 

किसान एमआईडीएच स्कीम का लाभ लेकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं

सेमिनार में जिला उद्यान अधिकारी डॉ. शर्दालू शंकर ने किसानों का आह्वान किया कि चे परंपरागत खेती को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा बागवानी की खेती को अपनाएं ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि एमआईडीएच स्कीम का लाभ लेना चाहिये। उन्होंने स्कीम के तहत मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में मिशन निदेशक डॉ. रणवीर सिंह पंचकूला ने कहा कि किसान एमआईडीएच स्कीम का लाभ लेकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। सेमिनार में बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राजेश ने सेमिनार में किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. शिवेंदु नर्स री एक्सपर्ट, लाडवा ने किसानों को फलों के बाग लगाने रखरखाव करने व बीमारियों के निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मशरूम की खेती से होने वाली आय के बारे में जानकारी सांझा की

घरौंडा की बागवानी केंद्र की डॉ हर्षित ने सेमिनार में किसानों को संरक्षित ढांचे के अंतर्गत उगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में जानकारी दी व बागवानी योजनाओं में मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मशरूम फार्मर सोनिया दहिया ने सेमिनार में किसानों को मशरूम की खेती से होने वाली आय के बारे में जानकारी सांझा की। निधि डाबर व राजेश दुबे न सूत्र कृमि से होने वाली बीमारियों के बारे में वीडियोग्राफी के माध्यम से जानकारी दी व किसानों को फल व सब्जियों में सूत्र कृमि से होने वाली बीमारी एवं उनके बचाव के बारे अवगत कराया। सेमिनार में अजय कुमार जिला बागवानी सलाहकार तरसेम सीपीसी जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।