Many people scorched in the fire of a moving bus: Purnia:चलती बस में लगी आग में झुलसे कर्इं लोग: पूर्णिया

0
494

बिहार के पूर्णिया में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई, जिससे कर्इं लोग झुलस गए हैं और कर्इं लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों से भरी ये बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। रास्ते में डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते ही बस में को आग की लपटों ने घेर लिया। हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोग झुलस गए। कई लोगों के मौत की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। ये हादसा जब हुआ तो लोग सो रहे थे। कुछ लोग बस का शिशा तोड़कर बाहर निकाले गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार स्लीपर बस होने के कारण कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। ऊपर बर्थ पर सो रहे कई यात्री बस से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।
एसपी के साथ डीएम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में 22 यात्री सवार थे। तीन यात्री हादसा होने से पहले बीच रास्ते में उतर गए थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद 14 घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों के इलाज में कई डॉक्टरों की टीम लग हुई है। इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना कुछ देर बाद ही दे दी गई थी।