- दिल्ली के असोला फार्म हाउस पर जाकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व में की जजपा ज्वाईन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिले में जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब नवनिर्वाचित जिला पार्षद पूनम गुर्जर, जिला पार्षद मुन्नीपाल, जिला पार्षद पूनम बसई, अटेली पंचायत समिति सदस्य पूनम रातां, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर अनिल तंवर बसई तथा पंच धर्मचंद रातां ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व में जजपा को ज्वाइन कर लिया। दिल्ली के असोला फार्म हाउस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इन सभी को झंडा देकर पार्टी में शामिल किया और उन्हें आश्वस्त किया उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
चौटाला ने दिया पूरे मान-सम्मान का भरोसा
यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि दक्षिण हरियाणा ही नहीं पूरे प्रदेश में जजपा का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुष्यंत चौटाला युवाओं ही नहीं, सभी वर्गों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिला परिषद चुनाव में विपरित परिस्थितियों में महेंद्रगढ़ जिले में जिला उप प्रमुख पद पर विजय हासिल की और वाइस चेयरमैन भीमसिंह के सिर पर यह सेहरा सजा। इस दौरान प्रदेश में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों ही नहीं, इससे पहले हुए नगर निकाय चुनावों में भी जजपा को बड़ी सफलता मिली थी और जगह-जगह से पार्टी प्रत्याशी जीतकर आए थे।
इस अवसर पर ये सभी उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राव अभिमन्यु, जिला प्रधान एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, वरिष्ठ नेता कांशीराम रावत, उप जिला प्रमुख भीम सिंह, जिला पार्षद सचिन, नांगल चौधरी के हलका प्रधान हजारीलाल लंबोरा, महेंद्रगढ़ के हलका प्रधान संजीव तंवर, अटेली के हलका प्रधान बेदू रातां, महाराम गुर्जर व एडवोकेट प्रमोद ताखर आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन
ये भी पढ़ें : गोमाता में होता है देवी देवताओं का वास :- एसडीएम हर्षित कुमार
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत