नवीन मित्तल, शहजादपुर :
हल्का नारायणगढ़ के गांव शाहपुर में संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर में बहुत से साथियों ने कांग्रेस बीजेपी  और बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर प्रकाश भारती  की अगुवाई में इंडियन नेशनल लोकदल परिवार में  अपनी आस्था जताई ।
प्रकाश भारती ने सभी शाहपुर वासियों को विश्वास दिलाया कि उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और सुख दुख में इंडियन नेशनल लोकदल परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा। सभी साथियों ने लोह पुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का गुणगान किया कि उन्होंने 3206 युवाओं को रोजगार देकर बहुत बड़ा पुण्य का काम किया था, जिसकी सजा एक राजनीतिक षड्यंत्र के कारण उनको मिली थी। बुजुर्गों ने किसान केसरी चौधरी अभय सिंह चौटाला  की भी तारीफ की कि वह किसानों के लिए अपना विधायक पद छोड़कर किसानों के साथ खड़े हुए। इस अवसर पर  सरबजीत सिंह, पवन कुमार, राजेश, बलविंदर, मोहित, कमल, अमित कुमार, ओमप्रकाश, रमेश कुमार, कुलविंदर सिंह, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र सिंह, चमन लाल, मोहित एवं मातृ शक्ति ने भी इंडियन नेशनल लोकदल परिवार में अपनी आस्था जताई। साथ में चल रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर जगमाल सिंह रोड, युवा जिला अध्यक्ष भाई लक्की, अकरम खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला प्रधान, गोल्डी मान सरपंच बतोरा महासचिव, चतर सिंह कश्यप, रामेश्वर दास किसान सेल जिला प्रधान, जगबीर सिंह राणा युवा हलका प्रधान, भाई भूप सिंह गुर्जर, रमेश कुमार राऊ माजरा थे।