नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप न ले सकेइसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कदम उठा रहीं हैं। रविवार को पीएम मोदी की अपील पर ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन रविवार को किया गया। लेकिन इसके बाद राज्य सर कारें भी लॉक डॉउन कर रहीं हैं। कई राज्यों ने पूरी तरह तो कई ने आंशिक तौर पर लॉक डाउन किया है। देश के जिस शहर में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैंवहां विशेष तौर पर लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बाद भी कई जगह देखने को मिल रहा है कि लोग घरों से निकल रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संदर्भ में ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निदेर्शों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। पीएम मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था जिसका लोगों ने पूरा समर्थन किया था। इसके बाद पीएम ने कहा था कि ‘जनता कर्फ्यू’ एक लंबी लड़ाई की शुरूआत मात्र है। मोदी ने ट्विटर के जरिये संदेश दिया कि कर्फ्यू रविवार रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उत्सव मनाना शुरू कर दें। लोग इसको सफलता ना मानें, यह एक लंबी लड़ाई की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने यह साबित कर दिया है कि हम ठान लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एकजुट होकर हरा सकते हैं।