नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को मंडी हाउस सहित कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशनों के इंट्री और एक्जिट गेटों को बंद कर दिया गया है। डीएमआरसी ने बताया कि जौहरी एन्क्लेव और दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। डीएमआरसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मंडी हाउस, जनपथ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। दोनों स्टेशनों में एंट्री और एग्जिट को बंद किया गया है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया है, ”285 मेट्रो स्टेशनों में से वायलेट लाइन पर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट, पिंक लाइन पर जाफराबाद और मौजपुर..बाबरपुर तथा मजेंटा लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशनों को सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। इनके अलावा राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट स्टेशनों के भी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। हालांकि राजीव चौक पर लोग ट्रेन बदल सकेंगे। अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है।